पंचायत समिति की बैठक में कई विभागों के अधिकारी रहे अनुपस्थित, विकास योजनाओं पर नहीं हुई चर्चा
फसल क्षतिपूर्ति से वंचित किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
गाय व बकरी शेड निर्माण एवं बीज वितरण में अनियमितता का आरोप, आवास योजना के लिए 10 जनवरी से होगा सर्वे
असरगंजपंचायत के विकास पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दुग्ध उत्पादन केंद्र असरगंज के सभागार में आयोजित प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण विकास योजनाओं पर चर्चा नहीं हो सकी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार ने की. जबकि तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. संचालन बीडीओ तान्या ने किया.
अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
पंचायत समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत, शिक्षा, मनरेगा, मध्याह्न भोजन विभाग के पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण इन विभागों संबंधित योजनाओं पर चर्चा नहीं हो सकी. जिस पर विधायक ने नाराजगी जतायी और अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए जिला मुख्यालय को सूचित करने को कहा. विधायक ने विभागावार योजनाओं की समीक्षा की और आवास योजना के तहत पुराने जर्जर घरों की पहचान कर लाभुकों को आवास योजना से आच्छाछित करने की बात कही. वहीं कृषि पदाधिकारी संजय चौधरी को कमेटी बनाकर फसल क्षतिपूर्ति से वंचित किसानों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बकरी व गाय शेड, रबी बीज वितरण में अनियमितता का आरोप
पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी ने चौरगांव पंचायत में जीविका द्वारा बकरी एवं गाय शेड के निर्माण के चयन में मनमानी तथा सदस्य उदय पासवान एवं नंदकिशोर यादव ने रबी बीज वितरण एवं फसल क्षतिपूर्ति योजना में अनियमितता का आरोप लगाया. वहीं दुल्हर गांव में नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग की. साथ ही श्रम विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण मजदूरों को लाभ नहीं मिलने पर असंतोष प्रकट किया गया एवं प्रचार-प्रसार कर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई. वहीं मुखिया कासिम रजा ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 10 एवं 11 में सेविका-सहायिका की बहाली नहीं होने का मामला उठाया.
——————————————–बॉक्स्
———————————————–आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए 10 जनवरी से होगा सर्वे
असरगंज : बीडीओ ने आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि नये परिवारों का आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए सर्वे का कार्य 10 जनवरी से किया जायेगा. इसमें जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की. मौके पर सीओ उमेश शर्मा, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, सीओ लोकेश कुमार ठाकुर, श्रम प्रवंतन पदाधिकारी विक्रम कुमार, बीसीओ गौतम पटेल, धर्मेंद्र मांझी, हसिया देवी, समिति सदस्य चंदन प्रसाद सिंह, शोभा देवी, शत्रुघन कुमार, चंद्रमणि त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है