profilePicture

ईओ के अनुपस्थित रहने से नपं का विकास कार्य ठप

नगर परिषद बांका व नगर पंचायत बौंसी के कार्यपालक पदाधिकारी हैं संग्रामपुर के प्रभार में

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:27 PM
an image

नगर परिषद बांका व नगर पंचायत बौंसी के कार्यपालक पदाधिकारी हैं संग्रामपुर के प्रभार में

संग्रामपुर. नवगठित नगर पंचायत, संग्रामपुर में विकास कार्य एक लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है. पिछले दो वर्षों में सिर्फ नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई का कार्य ही किया जा रहा है. विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं जोड़ा गया है. ऐसे में आम जनता को भी नगर पंचायत होने का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कभी कार्यपालक अधिकारी लंबे समय के लिए अवकाश पर चले जाते हैं तो कभी प्रभार में कार्यपालक पदाधिकारी का चार्ज दे दिया जाता है.

बांका के इओ के प्रभार में संग्रामपुर, कामकाज ठप

अब वर्तमान स्थिति यह है कि नगर पंचायत, संग्रामपुर के कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज लंबी छुट्टी पर है. वे 12 जनवरी से 11 फरवरी तक अवकाश पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सौमित्र नंदन को सौंपा गया है. लेकिन उनके पास नगर पंचायत बौंसी और संग्रामपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार है. ऐसे में अत्यधिक जिम्मेदारियों के कारण उनकी नियमित उपस्थिति संग्रामपुर कार्यालय में नहीं हो पा रही है. जिससे आम जनता का कार्य अधर में लटका हुआ है. पिछले एक सप्ताह से सौमित्र नंदन एक भी दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्यों के साथ-साथ आम जनता के आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण पत्र और अन्य कार्य भी ठप पड़ा हुआ है.

कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में उलझा है विकास कार्य

नगर पंचायत के गठन के बाद शुरुआती दौर में विकास कार्य कार्यपालक पदाधिकारी के लगातार प्रभार में ही उलझ कर रह गया. छठे कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मनीला राज ने नगर पंचायत संग्रामपुर का बागडोर संभाला. परंतु विकास के कार्य को गति नहीं मिल पाई और आजतक विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं जोड़ा गया. कारण चाहे जो भी हो, इससे जनप्रतिनिधियों सहित नगर पंचायतवासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोगों में चर्चा है कि इससे बेहतर तो ग्राम पंचायत था. जहां प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ विकास कार्य होते रहता था. लेकिन संग्रामपुर नगर पंचायत सिर्फ सफाई व्यवस्था तक ही सिमट कर रह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version