15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मीरा के कृष्ण प्रेम प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु

रामपुर रेलवे मैदान में चल रहा है नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

जमालपुर. रामपुर रेलवे मैदान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को वृंदावन से पधारी कथा वाचिका ब्रज गोपी देवी उर्फ कृष्णा किशोरी ने अपने प्रवचन में मीरा का भगवान श्री कृष्ण से प्रेम प्रसंग को लेकर विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने कहा कि मीरा श्रीकृष्ण के प्रेम में दीवानी हो गयी थी. जिसको लेकर जीवन में उन्हें कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ी. ईश्वर भक्ति में परेशानी भले ही झेलनी पड़ती है, परंतु विजय हमेशा भक्त की होते है. वे भगवान के भक्त प्यारे होते हैं. कथा के दौरान साध्वी कृष्णा किशोरी ने शिव पार्वती विवाह एवं विदुर जी की कथा का प्रसंग सुन कर सभी भक्तों को आनंदित कर दिया. वहीं भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गये. शिव पार्वती विवाह के प्रसंग को उन्होंने प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे पूरा पंडाल भाव विभोर हो उठा. उन्होंने कहा कि शिव-पार्वती का विवाह पूरे ब्रह्मांड के लिए अनुकरणीय है. जो दांपत्य जीवन के सभी आयामों को समझने के लिए आवश्यक है. मौके पर सुनील कुमार मंडल, रतन मंडल, रामाश्रय सिंह, योगेंद्र, अनिल, गीता, उज्जवल, अर्चना, गोपाल, नीलम, शशि, चंदन, कृष्ण मुरारी, विपिन सिंह, पूसा, अन्नपूर्णा, नित्यानंद मंडल आद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें