Munger news : मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे… भजन पर झूमे श्रद्धालु

प्राचीन काली मंदिर में दो दिवसीय वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ, भक्ति भजन से माहौल हुआ पुलकित

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:45 PM

हवेली खड़गपुर. नगर के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर में महाआरती का दो दिवसीय 15वां वर्षगांठ समारोह भक्तिमय माहौल में मनाया गया. समारोह का शुभारंभ खड़गपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अंजनी कुमार ठाकुर, डॉ अभिषेक गौरव एवं पूजा अर्चना समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सुमन ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. संयोजक मनोज कुमार रघु के संयोजन में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने भजन की सुरमयी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और हनुमान वंदना की सामूहिक प्रार्थना से हुई. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति भजन की प्रस्तुति दी. कलाकार रीतु ने निमिया के डाढ़ मैया… और अंबे कहा जाए…, शिवानी ने मैया का ये रूप सुहाना लगता है…, लक्ष्य ने सुबह सवेरे लेकर नाम… और अमिताभ रंजन ने दया कर दान… भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. संकित ने सजा दो घर को गुलशन सा… और रिंकी पिंकी ने आओ आओ बंशी बजैया…, रिया ने तोरा मन दर्पण कहलाए… और परी और अंशु प्रिया ने मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे… भजन पेश किया तो श्रद्धालु ताली बजाने को विवश हो गये. वहीं बांसुरी की स्वरलहरियों पर विनोद केशरी ने कई भजन प्रस्तुत किए. नाल पर सन्नी झा और हारमोनियम पर अरुण कुमार पाठक संगत कर रहे थे. इसके पूर्व मंदिर के पुजारी मायानंद मिश्रा ने मां काली की पूजा-अर्चना की. इसके उपरांत बक्सर की कथावाचिका मानस मंजरी लक्ष्मी रानी द्वारा ओजपूर्ण कथा वाचन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version