15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शारदे की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु, पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी.

सरस्वती पूजा : डेकोरेशन से जगमगाया पूजा पंडाल, शहर से गांव तक हर गली मोहल्ले में दिखी रौनक

मुंगेर. सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी. चारों ओर भक्ति गीत, मंत्रोच्चार व धूप-दीप की सुगंध से वातावरण पूरी तरह से भक्तमय हो गया. पूजा पंडालों से निकल रही शंख की ध्वनि व मां शारदे के जयघोष से वातावरण आनंदित होता रहा. शहर से लेकर गांव तक हर गली, हर मुहल्ला तथा शिक्षण संस्थानों में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. कई स्थानों पर संध्याकाल में नाटक तथा देवी जागरण के भी आयोजन किये गये.

श्रद्धा व भक्ति के साथ हुई पूजा-अर्चना

सुबह होते ही लोग पूजा की तैयारी में जुट गये. पूजास्थल पर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान तथा वेद-मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना का दौर आरंभ हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा. पूजा पंडालों में गाये जा रहे ”वर दे वीणा वादिनी वर दे…, मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो…, जय सरस्वती माता…” सहित अन्य भक्ति गीतों में श्रद्धालु रम गये. पूजा के उपरांत देर शाम तक प्रसाद वितरण का दौर चलते रहा. शहर के लालदरवाजा, एक नंबर गुमटी, महद्दीपुर, बेटबन बाजार, माधोपुर, रायसर, पूरबसराय, अंबे चौक, बासुदेवपुर, दलहट्टा कुम्हारटोली सहित पूरे शहर में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां पूरे दिन युवा से लेकर हर उम्र के श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा करते रहे.

शाम होते ही रोशनी से नहाये पूजा पंडाल

माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. शाम होते ही एलईडी लाइटों की जगमगाहट से पूजा स्थल चमचमा उठा. लाइटों के माध्यम से कई स्थानों पर बनाये गये सीन-सिनहरी की आकर्षकता को चार चांद लग गया. पूजा के दौरान लगभग हर जगह युवा वर्गों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं शाम होते ही लोग अपने आस-पड़ोस में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन को भी पहुंचने लगे.

संस्कार भारती ने ‘ज्ञानोत्सव’ कार्यक्रम का किया आयोजन

मुंगेर. वसंत पंचमी और ज्ञान की देवी मां शारदे के पुजनोत्सव पर संस्कार भारती द्वारा विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके प्रथम दिवस पर सोमवार को बहू विध प्रतियोगिता का आयोजन वीटा सीनियर हाई स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर में किया गया. दोनों विद्यालय के 200 से अधिक बच्चों ने नागरिकों के कर्तव्य, समाज में समरसता, भारतीय पर्व और विज्ञान विषय पर भाषण प्रतियोगिता, सरस्वती पूजन अथवा संयुक्त परिवार ही अपना आधार विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, भारत की नारी विषय पर काव्य पाठ और काव्य लेखन के साथ एकल अभिनय, गायन और नृत्य की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. निर्णायक के रूप मे संगीता कुमारी, लीना जोशी, मंजुला शुक्ला, संगीता गिरि, सीमा कुमारी, स्वप्ना कुमारी ने मूल्यांकन किया. सभी बच्चों को प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, विश्व विजय सिंह कर्ण, रितेश कुमार के साथ वीटा सीनियर के प्राचार्य सुबोध कुमार वर्मा एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक चंदन कुमार ने प्रमाण पत्र और पदक दे कर सम्मानित किया. वहीं 4 फरवरी को यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, कंचनगढ़, बांक, 5 फरवरी को एनपी एक्सपर्ट, मोगल बाजार, 6 फरवरी को कर्ण भूमि मिशन, लल्लुपोखर, एवं सरस्वती शिशु मंदिर, लाल दरवाजा में आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें