10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा-कृष्ण व शंकर-पार्वती की झांकी देख श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के लगाये नारे

प्रखंड के रतैठा गांव स्थित काली मंदिर में शुक्रवार की रात महाविष्णु यज्ञ का समापन किया गया.

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के रतैठा गांव स्थित काली मंदिर में शुक्रवार की रात महाविष्णु यज्ञ का समापन किया गया. इस मौके पर रितुराज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पंचायत के मुखिया राहुल कुमार उर्फ चंदन और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह कल्लू ने किया. उद्घोषक शिबू दा के कुशल संचालन में कलाकारों ने मनोरम झांकी एवं भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात तक खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक राजू राजा के तेरी जय हो गणेश वंदना से हुई. इसके बाद राजू ने श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भक्ति गीत सुनाकर लोगों में रामभक्ति का अलख जगाया. वहीं गायिका अंगिका राय ने भी एक से बढ़कर एक भजन पेश की. वंदना साहा ने भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा…, सिकंदर और भावना ने नृत्य के माध्यम से राधा-कृष्ण की झांकी पेश की. वहीं अमन और सीमा ने शंकर और पार्वती का वेशभूषा धारण कर लोगों की खूब तालियां बटोरी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे लगाये. श्रद्धालु देर रात तक भक्ति गीत पर झूमते रहे और देवी-देवताओं की झांकी देख आह्लादित होते रहे. मौके पर जितेंद्र कुशवाहा, रूदल, राजेश साहा, प्रभात कुमार, सौरभ कुमार, बिट्टू समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें