20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस : बाजार में हुई धनवर्षा, 100 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

चारों ओर बाजार में खरीदारी ही खरीदारी का माहौल बना रहा

– धंवंतरी पूजा के साथ आरंभ हुआ दीपोत्सव का तीन दिवसीय त्योहार, बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़

– मोटर साइकिल व स्कूटी से लेकर एलइडी टीवी,फ्रीज, व वाशिंग मशीन की जमकर हुई बिक्री

– सोने से अधिक बिके चांदी के सिक्के, तनिष्क शो रूम में ब्रांडेड ज्वेलरी की खरीद को लेकर लगी रही भीड़

मुंगेर

———————–

मंगलवार को धनतेरस पर बजार में जमकर हुई धनवर्षा. मुंगेर में लगभग 100 करोड़ से अधिक का कारोबार इस बार धनतरेस पर हुआ. स्टील व पीतल के बर्तन के साथ ही सोना-चांदी की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स व वाहनों की भी जमकर बिक्री हुई. हाल ही में मुंगेर में खुले तनिष्क शो रूम में ब्रांडेड ज्वेलरी की खरीद को लेकर भीड़ लगी रही. मुख्य बाजार में ऐसी भीड़ लगी थी कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. चारों ओर बाजार में खरीदारी ही खरीदारी का माहौल बना रहा और लोग छोटे समान दीया व अगरबत्ती स्टैंड से लेकर फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन व अन्य समान की भी जमकर खरीदारी की.

सोने व चांदी के जेबरात व सिक्कों की हुई जमकर खरीदारी

हालांकि धनतेरस पर लोग पहले से ही अपना मन बनाये रहते हैं कि इस बार कौन सी उपयोगी सामान की खरीदारी करनी है़. किंतु लोगों का यह भी मानना रहता है कि धनतेरस पर धातु की खरीदारी करना काफी शुभ होता है़. जिसे लेकर आभूषणों के दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही़. महिलाएं जहां गले का सेट, कान की बाली, नोजपिन व पायल ले रही थी, वहीं पुरुषों को अंगूठी व चेन की खरीदारी के लिए काफी दिलचस्प देखा गया़. कई लोग चांदी व सोने के सिक्के की खरीदारी में काफी उत्साहित थे़. मुंगेर में पहली बार तनिष्क का शोरूम खुला है. जेबरात खरीदने के लिए लोगों का पहला पंसद तनिष्क शोरूम ही बन गया. मैनेजर ने बताया कि उम्मीद से अधिक यहां के लोगों का प्यार तनिष्क ब्रांड को मिला है.

फ्रीज, एलइडी टीवी व वाशिंग मशीन की जमकर हुई बिक्री

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की यदि बात की जाये तो ग्राहकों में सबसे अधिक क्रेज एलइडी टीवी, प्लाजमा टीवी, फ्रीज तथा वाशिंग मशीन की खरीदारी में दिखी़. लोग जहां बड़ी-बड़ी एलइडी टीवी को अधिक पसंद कर रहे थे. वहीं डबल डोर वाले फ्रीज भी खरीदारों को काफी भा रहा था. हालांकि वाशिंग मशीन, एसी, रूम हीटर, होम थियेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जम कर खरीदारी हुई़. कई दुकानों में तो एक बड़े सामान के साथ कई छोटे-छोटे सामान उपहार के तौर पर ग्राहकों को दिये जा रहे थे. कई दुकानदार ने उपभोक्ताओं के लिए लकी ड्रा का सिस्टम रखा था. जिसका ग्राहकों ने भरपूर लाभ लिया. अधिकांश दुकानों में हर खरीदारी पर कुछ न कुछ छूट व उपहार का स्कीम चलाया गया था. जिसके कारण दुकानों में ग्राहकों का अकर्षण बना रहा.

डिनर सेट व स्टीली बर्तनों का रहा काफी डिमांड

धनतेरस पर यदि बर्तन के कारोबार की बात की जाये, तो खरीदारी के लिए सबसे अधिक बर्तनों के दुकान पर ही खरीदारों की भीड़ दिखी़. जहां डिनर सेट व स्टील बर्तनों का भारी डिमांड था़. वहीं कई लोग धनतेरस का नियम पूरा करने के लिए स्टील के ग्लास, कटोरी, प्लेट व चम्मच की खरीदारी पर भी बड़े खरीदार के तरह ही काफी खुश नजर आये़. हर कोई कुछ न कुछ सामान की खरीदारी कर संतुष्ट हो रहे थे़. शाम के वक्त तो दुकानों पर इतनी भीड़ बढ़ गयी कि खरीदारों को एक सामान के लिए घंटों इंताजर करना पड़ रहा था.

देर रात तक मोटर साइकिल की होती रही डीलिवरी

इस बार मोटर साइकिल का कारोबार काफी अच्छा रहा. इस धनतेसर पर सोने-चांदी के बाद अगर कोई कारोबार चमका तो वह मोटर साइकिल की रही. शहर के अलग-अलग शो रूम में नये-नये लेटेस्ट डिजाइन के बाइकों ने खरीदारों का मन मोह लिया़. युवा वर्ग ने जहां तेज रफ्तार वाले स्पोर्ट्स बाइक को पसंद किया, वहीं युवतियां व महिलाओं ने भी जम कर स्कूटी की खरीदारी की़. सुबह से ही मोटर साइकिल शोरूम खरीदार पहुंचने लगे थे. अपराह्न 4 बजे के बाद पहले से बुक मोटर साइकिल की डीलिवरी लेने वालों की होड़ लगी रही. इस बार बजाज ने सीएनजी मोटर साइकिल उतारा था. जिसकी बिक्री जमकर हुई. देर रात तक वाहनों की डीलिवरी होती रही. शाम होते ही शहर की सड़कों पर नयी-नयी बाइकें फर्राटे भरने लगी़. वहीं लगभग चार दर्जन से भी अधिक चार पहिये वाहनों की भी बिक्री हुई़. इस बार कई ग्राहकों में इलेक्ट्रीक स्कूटी का भी क्रेज देखा गया. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर लगभग 20 करोड़ से अधिक के वाहनों की बिक्री हुई़.

दिन भर जाम की स्थिति से आम राहगीर होते रहे परेशान

मुंगेर : धनतेरस का त्योहार हो और शहर की सड़कों पर जाम न लगे, ऐसा हो ही नहीं सकता. इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. यूं तो शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक की सड़कें फुटपाथी दुकानों में तब्दील हो गयी थी़. भीड़ को देखते हुए गांधी चौक से एक नंबर ट्रैफिक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध था. लेकिन मोटर साइकिल का आवागम नहीं रूका. बांकी सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ने के कारण कोतवाली-नीलम सिनेमा रोड तथा गोला रोड में भी दिन भर जाम की समस्या बनी रही़. जिसके कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम राहगीरों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें