धरहरा ने जिला फुटबॉल लीग कप पर जमाया कब्जा

मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:34 PM

मुंगेर. खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग का पोलो मैदान में फाइनल मैच खेला गया. इसमें शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा ने शीतलपुर को 2-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों ने कप प्रदान किया. खेल प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि एमएलसी लालमोहन गुप्ता ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक मारकर खेल की शुरूआत की. खेल प्रारंभ होते ही धरहरा व शीतलपुर टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके कारण खेल धीरे-धीरे रोमांच की ओर बढ़ा, लेकिन खेल के 17 वें मिनट में जैसे ही धरहरा टीम के खिलाड़ी सूरज कुमार सोरेन को मौका मिला. उसने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. इस गोल के साथ धरहरा की टीम 1-0 से आगे हो गयी. शीतलपुर टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए विपक्षी टीम पर दबाव तो जरूर बनाया. लेकिन खेल के 52 वें मिनट में पुन: धरहरा की ओर से विजय कुमार ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद धरहरा टीम के खिलाड़ियों ने डिफेंसिव खेल खेलना शुरू कर दिया. यही कारण रहा कि शीतलपुर की टीम खेल के अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी. इसके बाद धरहरा को विजेता घोषित किया गया. निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, सुधांशु कुमार, राम रक्षा यादव व अजय कुमार को सम्मानित किया गया. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ती पत्र, मेडल एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया.

आधे दर्जन खिलाड़ियों को मिला रविंद्र प्रसाद सिंह खेल रत्न पुरस्कार

खेल दिवस पर रविंद्र प्रसाद सिंह खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. प्रथम साल इस सम्मान से जिले का नाम निशानेबाजी में रोशन करने वाली सोनम सिंह, एथलेटिक्स में पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं फुटबॉल में सानिया परवीन, हिमांशु भारद्वाज, निलेश कुमार, खो खो में हरिमोहन सिंह, पलक कुमारी, योग में सत्यम कुमार, क्रिकेट में दिव्यांशु कुमार को रविंद्र प्रसाद सिंह खेल रत्न ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभुदयाल सागर, मो शोएब, मनोज कुमार अरुण, फकीरा यादव, नेशनल रेफरी प्रवीण शंकर, जयप्रकाश पंडित, ईस्ट बंगाल प्लेयर संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार उर्फ मुखियाजी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version