मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग के गुरुवार को पोलो मैदान में खेले गये मैच में मुबारकचक ने नौवागढ़ी को 4-2 से पराजित किया. जबकि हवाई अड्डा मैदान में खेले गये मैच में अमरेश किस्कू के शानदार छह गोल की बदौलत धरहरा ने बोचारी को 9-1 के अंतर से हराया. इसके साथ ही धरहरा की टीम लीग में अब तक खेले गये मैच में सबसे अधिक गोल करने वाली टीम बन गयी है. पोलो मैदान में खेले गये मैच में मुबारकचक एवं नौवागढ़ी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. एक गोल मुबारकचक की टीम करती थी तो दूसरा गोल नौवागढ़ी की टीम करती थी. इसके कारण मैच काफी संघर्षपूर्ण हो गया. हालांकि संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुबारकचक ने नौवागढ़ी को 4-2 से पराजित किया. मुबारकचक की ओर से मो मुजम्मिल ने दो, सलीम व इमरान ने एक-एक गोल किया. जबकि नौवागढ़ी की ओर से सुजीत कुमार एवं विक्की कुमार ने गोल किया. मैन ऑफ द मैच मुबारकचक के मो मुजम्मिल को प्रभु दयाल सागर और मो जसीम के हाथों दिया गया. निर्णायक मंडली मनीष कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार व मो राजी अहमद शामिल थे. इधर हवाई अड्डा मैदान में शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा ने एक तरफा मुकाबले में बोचाही को 9-1 के अंतर से पराजित किया. धरहरा की ओर से अकेले अमरेश किस्कू ने 6 गोल किया. जबकि सुभाष सोरेन ने 3 गोल किया. बोचाही की ओर से एकमात्र गोल जितेंद्र कुमार ने किया. अमरेश किस्कू को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, राम रक्षा यादव, शुभम कुमार व सुनील शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है