Loading election data...

तीन माह बाद भी इंद्रजीत हत्याकांड का खुलासा करने में धरहरा पुलिस विफल

21 जुलाई की रात धरहरा दक्षिणी पंचायत के सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन की हत्या कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:55 PM

धरहरा. 21 जुलाई की रात धरहरा दक्षिणी पंचायत के सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के तीन माह बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जबकि पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंद्रजीत के पिता राकेश रंजन उर्फ कालीचरण सोमवार से धरहरा थाना के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे. सरपंच राकेश रंजन ने कहा कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी. जबकि तीन माह बाद भी पुलिस अबतक हत्यारे का पता तक नहीं लगा पायी है. अब पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर रही है. अपने पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी व सजा दिलाने के लिये सोमवार 11 नवंबर से धरहरा थाना के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे. जिसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारीयों को भी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के बाद जब मैं अपने पुत्र को न्याय दिलाने में असक्षम महसूस कर रहा हूं तो पंचायत के लोग कैसे खुद की समस्या को लेकर मुझ से उम्मीद करेंगे. तीन माह बाद भी धरहरा थाना पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर अबतक इसमें संलिप्त लोगों की शिनाख्त तक नहीं कर पायी है. बता दें कि 21 जुलाई की रात लगभग नौ बजे इंद्रजीत किसी के फोन आने पर घर से बाहर निकला था और 23 जुलाई की सुबह घर के पीछे स्थित पहाड़ से सटे बगीचे में आम के पेड़ से लटका उसका शव मिला था. जिसे लेकर मृतक के पिता द्वारा थाने में आवेदन भी दिया, लेकिन पुलिस अबतक इंद्रजीत हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पूरी तरह नाकाम रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version