जमालपुर में आज से आनंद मार्ग का विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन
आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी
जमालपुर. आनंद संभूति मास्टर यूनिट अमझर में आनंद मार्ग का विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन शुक्रवार से आरंभ हो रहा है, जो रविवार तक चलेगा. इसमें देश-विदेश के लगभग 15 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही गुरुवार से आयोजन स्थल पर 72 घंटे का अष्टक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन आरंभ हो गया है, जो रविवार संध्या समाप्त होगा. आचार्य नभतीतानंद अवधूत ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति के सुगम माध्यम कीर्तन है. कीर्तन भक्ति और ज्ञान का आदित्य माध्यम है. इससे एक व्यक्ति ईश्वर के साथ संवाद स्थापित कर सकता है. उन्होंने बताया कि कीर्तन की शक्ति व्यक्ति की अविरल ध्यान स्थिरता और आनंद की अनुभूति देती है, जो एक अद्वितीय विधि है. हमें मन, शरीर और आत्मा के संगम के अनुभव को आदर्श दर्शाती है. कीर्तन से हम अपने मन को संयमित कर सकते हैं और इंद्रियों के विषयों के प्रति वैराग्य की प्राप्ति कर सकते हैं. यह हमें अविरल स्थिति में रहने की क्षमता प्रदान करता है और हमारे जीवन को धार्मिक और आध्यात्मिक से भर देता है. वहीं महासम्मेलन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां देश-विदेश के लगभग 15 हजार श्रद्धालु के बैठने की व्यवस्था की गयी है. धर्म महासम्मेलन के तीनों दिन अपराह्न 12 बजे से 1 बजे तक पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्व देवानंद अवधूत का आध्यात्मिक प्रवचन होगा. सुबह गुरुसकाश के साथ ही कार्यक्रम आरंभ होगा. जबकि संध्याकालिक सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. धर्म महासम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को दहेज मुक्त आदर्श विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है