कल से आरंभ होगा आनंद मार्ग का तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन, भाग लेंगे हजारों आनंदमार्गी

आनंद संभूति मास्टर यूनिट अमझर में आनंद मार्ग का विश्व स्तरीय तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन शुक्रवार से आरंभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:22 PM

जमालपुर. आनंद संभूति मास्टर यूनिट अमझर में आनंद मार्ग का विश्व स्तरीय तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन शुक्रवार से आरंभ होगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों सहित कई देशों से श्रद्धालु शामिल होंगे. आनंद मार्ग प्रचारक संघ के केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म व संस्था का प्रसार, शांति और समर्पण के साथ ज्ञान, कर्म, भक्ति को एक मंच पर लाना है. विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन 25 से 27 अक्तूबर तक मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जमालपुर में आनंद मार्ग की कई योजनाएं प्रस्तावित है. जो भविष्य में धरातल पर आयेगी. भगवान आनंदमूर्ति के रहस्य को हम लोग सुरक्षित करना चाहते हैं. जमालपुर में आनंद मार्ग की गैलरी और म्यूजियम का निर्माण किया जा सकता है. जमालपुर की पहाड़ों से गुरुदेव का नाता रहा है. उन पहाड़ों का संरक्षण संवर्धन और यहां की इकोलॉजी को मेंटेन करने का काम किया जायेगा. भविष्य में जमालपुर में आनंद मार्ग द्वारा महा विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाना है. जिसको भागवत धर्म विश्वविद्यालय कहा जायेगा. इस विश्वविद्यालय में अष्टांग योग की शिक्षा मिलेगी तथा यम-नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार ध्यान साधना को लेकर अलग-अलग भवन का निर्माण की योजना है. मौके पर आचार्य मधु वृत्तानंद अवधूत, आचार्य विमलानंद अवधूत, आचार्य रमेंद्रानंद अवधूत, आचार्य अवनिद्रानंद अवधूत, आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version