मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा मांगों का ज्ञापन मुंगेर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने मांगों के समर्थन में गुरुवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक प्रो. विनय कुमार सुमन ने की. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा. वक्ताओं ने कहा कि मुंगेर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता 2016 से समाप्त है. जिसके कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद है. अतः होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मुंगेर की मान्यता पुनः बहाल कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाय. जिला मुख्यालय के आस-पास सफियासराय से नौवागढ़ी के बीच भूमि का चयन कर मुंगेर विश्वविद्याय का भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने, जमालपुर रेल विश्वविद्यालय स्थापना शीघ्र करने, बरियारपुर-धपरी-हवेली खड़गपुर-बरहट होकर मननपुर तक तथा सुल्तानगंज-तारापुर से कटोरिया तक नई रेल लाइन का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की. वर्षो से बंद बंदूक कारखाना बंद होने के कारण वहां के कुशल श्रमिको के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसलिए बंदूक कारखाना को पूर्नजीवित करने की दिशा में ठोस पहल की जाय. आरडी एंड डीजे कॉले के जर्जर भवन एवं चार दिवारी का जीर्णोद्धार, बंद पड़े लालदरवाजा रैक पॉइंट को चालू करने, जमालपुर में आरएमएस, माल गोदाम जमालपुर में वापस लाने, मुंगेर रेलवे स्टेशन होकर नई रेल गाड़ियों की संख्या बढाने, जिला स्कूल खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की मांग की. धरना पर मोर्चा के सह संयोजक मो शकील अहमद, नवलकिशोर यादव, कौसर फैयाज ,निरंजन यादव, अधिवक्ता रामबहादुर यादव, अनिल भूषण, विश्वनाथ गुप्ता, गजेंद्र कुमार हिमांशु, जिप सदस्य संजय सिंह, डॉ हेमन्त कुमार, आदर्श कुमार राजा सहित अन्य बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है