प्रतिनिधि, मुंगेर. तारापुर प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बिहमा का शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जहां जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इनक्वास) को लेकर चल रहे तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान डीपीएम ने वहां चल रहे तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में कार्यरत सीएचओ एवं एएनएम को निर्देश दिया कि इनक्वास के निर्धारित चेकलिस्ट के अनुरूप सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करें तथा इसकी रिपोर्ट एवं दस्तावेजों का संधारण किया जाये. वहीं अपने क्षेत्र की आशाओं के माध्यम से शत प्रतिशत सर्वे पूर्ण करवा लिया जाये, ताकि इन्क्वास से संबंधित सभी चेकलिस्ट को ससमय पूर्ण किया जा सके. उन्होंने कहा इनक्वास सर्टिफिकेशन सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिये आवश्यक है. ऐसे में इसे लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर डीएचएस के डॉ. सामंत देव मनीष, तारापुर अस्पताल प्रबंधक मनीष प्रणय, जपाइगो के डॉ आनंद दीक्षित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है