प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्रों को नियमित करने व विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के निर्देशानुार परीक्षा विभाग के लिये रिसर्च, वोकेशनल व सामान्य विषयों को लेकर अलग-अलग डिप्टी कंट्रोलर बनाये गये हैं. जो अब अपने संबंधित विषयों के परीक्षा सहित अन्य कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे. कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि परीक्षा विभाग में पूर्व में ही जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के सोसोलॉजी सहायक प्राध्यापक डॉ मुकेश कुमार को डिप्टी कंट्रोलर की जिम्मेदारी दी गयी थी, जो अब स्नातक व पीजी के सामान्य विषय जैसे कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि आरडी एंड डीजे कॉलेज के जुलॉजी सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ यशस्वी को रिसर्च के लिये डिप्टी कंट्रोलर-1 बनाया गया है. वहीं आरडी एंड डीजे कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष सह वोकेशनल विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल प्रसाद चौधरी को वोकेशनल विषयों के लिये डिप्टी कंट्रोलर-2 बनाया गया है. जिसमें बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बी-फॉर्मा, बीएड तथा एलएलबी के कार्यों को संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है