पुलिस सभा में डीआइजी ने सुनी समस्या, समाधान का दिया निर्देश फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 16. पुलिस सभा में शामिल पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को पुलिस केंद्र सभागार में ईआरएसएस (डायल-112) के बेहतर क्रियान्वयन एवं बीट पुलिसिंग को लेकर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को ब्रीफिंग किया. साथ ही पुलिस सभा में भी भाग लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूदन मुख्य रूप से मौजूद थे. डीआइजी ने डायल-112 और बीट पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डायल-112 का कार्य क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. इस पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का दायित्व काफी बड़ा है. क्योंकि यह इमरजेंसी सेवा के तहत आती है. जिसको सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पहुंचना होता है. उनकी मौजूदगी ने कई बार विधि व्यवस्था की बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं होने दिया. उन्होंने डायल-112 की टीम को निर्देश दिया कि वह मुश्तैदी से अपने कर्तव्य का पालन करें. उन्होंने बीट पुलिसिंग को और बेहतर बनाये पर बल दिया. बीट पुलिस अधिकारी को अपने बीट के गांवों और उनमें रहने वाले लोगों के संबंध में सूचना संकलन की जिम्मेदारी दी गयी है. यदि बीट सिस्टम का पालन किया जाए तो आपराधिक घटनाओं के साथ अपराधियों के बारे में भी सही समय पर जानकारी मिल जाती है. इससे कई बार बड़ी घटना को होने के पहले रोका जा सकता है. इधर डीआइजी की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र स्थित पुलिस सभागार में पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया. पुलिस सभा में उपस्थित पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को डीआइजी ने गंभीरता से सुना और उसके समुचित समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न शाखा के प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है