डीआइजी ने किया एसडीपीओ सदर कार्यालय का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कार्यालय का बुधवार को मुंगेर रेंज के डीआइजी संजय कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां कार्यालय में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:50 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कार्यालय का बुधवार को मुंगेर रेंज के डीआइजी संजय कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां कार्यालय में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं संचिकाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद व एसडीपीओ सदर राजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की स्थिति व अनुसंधान की स्थिति की जांच की. उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय की संचिकाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और संचिकाओं को अपटूडेट रखने का निर्देश दिया. वहां की साफ-सफाई, कार्यालय के रख-रखाव, पेयजल व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने अनुसंधान के लिए लंबित पड़े कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कांड के पर्यवेक्षण के दौरान कोई भी निर्दोष फंसे नहीं और कोई भी दोषी बचे नहीं के फार्मूले पर काम करने का मुल-मंत्र बताया. ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बना रहे. जब जनता का विश्वास हासिल होगा तो छोटी-छोटी सूचनाएं भी मिलेंगी और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से पहले उस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version