प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के दिलावरपुर कालीतजिया इमामबाड़ा में सोमवार को केंद्रीय पहलाम कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल अहमद रूमी ने की व संचालन सचिव जफर अहमद ने किया. बैठक में शहर की जर्जर सड़कों पर चर्चा हुई और प्रशासन से चेहल्लूम से पहले सड़क निर्माण कराने की मांग की. बैठक में शहर के सभी अखाड़े के प्रतिनिधि शामिल हुए और अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. इसमें मुख्य रूप से शहर की जर्जर सड़कों खास तौर पर खानकाह बाड़ा रोड की जर्जरता पर चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि हर साल कमेटी द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया जाता है कि इसी मार्ग से पहलाम करने के लिए अखाड़ा गुजरता है. शहर से निकलने वाले अखाड़ा का मिलाप वहां होता है. जहां अखाड़ा के खिलाड़ी अपना करतब दिखाते है. रास्ता खराब होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. हर बार प्रशासन आश्वासन देती है कि इस रोड को बना दिया जायेगा, लेकिन बन नहीं पता है. स्थानीय अखाड़े के लोगों ने कहा कि अगर इस बार रोड नहीं बनता है तो चेहल्लूम से पहले हम लोग धरना, प्रदर्शन व सड़क जाम करेंगे. इस पर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन को मौका दिया जाये. क्योंकि प्रशासन ने आश्वाशन दिया है कि सड़क का निर्माण चेहल्लूम से पहले हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है