Loading election data...

उच्च शिक्षा निदेशक ने किया एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर का औचक निरीक्षण

उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एचएस महाविद्यालय, हवेली खड़गपुर का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:30 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एचएस महाविद्यालय, हवेली खड़गपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं, कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थित तथा कॉलेजों में शिक्षकों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान कॉलेज में चहारदीवारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. उच्च शिक्षा निदेशक ने अपने निरीक्षण के दौरान चहारदीवारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए प्रयास किया जायेगा. हालांकि, इसे लेकर इसकी जानकारी ली जायेगी कि महाविद्यालय की कितनी जमीन है. जिसके बाद ही चहारदीवारी को लेकर प्राक्कलन तैयार कर कॉलेज के लिये राशि विमुक्त किया जा सकेगा. इससे महाविद्यालय की सुरक्षा के साथ परिसर का शैक्षणिक माहौल बदलेगा. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बॉटनी, हिंदी और अंग्रेजी कक्षाओं का अवलोकन किया. साथ ही कॉलेज में छात्राओं के लिये कॉमन रूम, प्रयोगशालाओंं की स्थिति, शौचालय, पेयजल, एनसीसी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कॉलेज में व्यवस्था ठीक है. कुछ कमी है, जिसे ठीक करने की जरूरत है, ताकि कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बन सके. इसके लिये जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं सहयोग के लिये तैयार रहुंगी. मौके पर डीपीएम केके राही, डीपीओ आंनद वर्मा, एसीपी तरन्नुम खानम, पीए गौतम कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार, डा. देवेंद्र प्रसाद राम, डा. सुनील कुमार, डा. प्रियंवदा शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version