22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक तथा वित्तीय मामलों पर हुई चर्चा

शुक्रवार को पटना में आयोजित शिक्षा विभाग की मासिक बैठक होनी है.

मुंगेर पटना में शुक्रवार को होने वाले समीक्षा बैठक की तैयारी को लेकर गुरुवार को सिंडिकेट सभागार में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक तथा वित्तीय मामलों पर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा अक्तूबर माह से ही अब नियमित रूप से भौतिक रूप से प्रत्येक माह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक तथा वित्तीय मामलों की मासिक समीक्षा आरंभ कर दी गयी है. जिसे लेकर शुक्रवार को पटना में आयोजित शिक्षा विभाग की मासिक बैठक होनी है. प्रत्येक बैठक में विश्वविद्यालय के मासिक कार्यों की समीक्षा होनी है. इस दौरान विश्वविद्यालय के वित्तीय कार्य सहित चालू वित्तीय वर्ष के राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र, एबीसी कार्ड निर्माण की स्थिति, परीक्षा संचालन व इसके लिये व्यय, विश्वविद्यालय के सत्रों की स्थिति, पेंडिंग पेंशन के मामले, खेल से संबंधित मामले, कॉलेजों में कक्षा संचालन की स्थिति आदि पर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने बताया कि बैठक को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है. मौके पर डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, डॉ मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें