रोगी कल्याण समिति की बैठक, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने पर हुई चर्चा
अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई.
तारापुर. अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अस्पताल संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि सभी चिकित्सकों के साथ बैठक अनिवार्य रुप से हो और अस्पताल में आगंतुक पंजी गार्ड के पास रहे. साथ ही नगर पंचायत को अस्पताल परिसर में एक समरसेबल लगाने, डब्लूएचओ मोनिटर को स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ प्रतिनिधि के रूप में नामित करने का निर्देश दिया गया. जबकि डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, सुबह-शाम ओपीडी संचालन और उप-स्वास्थ्य केंद्रों की हालत पर भी चर्चा की गई. एसडीओ ने कहा कि मरीजों को रेफर आपात स्थति में ही करें. वहीं लगातार अनुपस्थित रहने वाली डॉ. नाज बानो फिर बैठक में उपस्थित नहीं हुई. मौके पर सचिव डॉक्टर बिंदु कुमारी, मुख्य पार्षद नीलम देवी, बीइओ कंचन लता कुमारी, पर्यवेक्षिका दीप्ति कुमारी, डॉ फारुख खान, प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, लेखापाल शिव प्रकाश, बीपीएम दिनकर कुमार सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है