आमसभा में रोड व नाला निर्माण सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा

नगर निगम के वार्ड नंबर 17 स्थित मंगल बाजार चैती दुर्गा स्थान नयाटोला में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:41 PM

फोटो कैप्शन – 13. रोड व नाला निर्माण सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा

मुंगेर. नगर निगम के वार्ड नंबर 17 स्थित मंगल बाजार चैती दुर्गा स्थान नयाटोला में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. वार्ड पार्षद श्वेता रानी की अध्यक्षता में संपन्न आमसभा में वार्ड के लोग शामिल हुए. इसमें रोड व नाला निर्माण, चिह्नित स्थलों पर लाइट लगाने सहित कई प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही वार्ड पार्षद ने लोगों को आगामी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. निर्णय लिया गया कि वार्ड के लिए पारित योजना में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसमें नारायणी गली में अभिषेक के घर से रामचंद्र मंडल के घर तक नाला व सड़क का निर्माण, लाठपुल के समीप व समर्पण अस्पताल के समीप हाइमास्ट लाइट लगाने, रामरागिनी के समीप बड़े नाला का निर्माण व सफाई, पुलिस में स्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण पर चर्चा हुई. मौके पर आरके सिंह, भोला पंडित, नरेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार, राजीव शर्मा, विनय शर्मा, माला देवी, सुलेखा देवी, रूबी देवी आदि मौजूद थी.

——-

बैंक के बाहर से बाइक चोरी

मुंगेर. गौरीपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार निर्मलकांत मिश्रा ने इंडिया बैंक एटीएम के बाहर से बाइक चोरी होने को लेकर कासिम बाजार थाना में आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया है कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सफियासराय चौक पर है. प्रतिदिन वह अपनी बाइक इंडिया एटीएम के समीप खड़ी करता है. 16 जनवरी को भी वह शाम 3 बजे के करीब होंडा साइन बाइक संख्या बीआर-08ई-5637 को एटीएम के समीप खड़ी कर दुकानदारी कर रहा था. शाम 5 बजे जब उसकी नजर बाइक पर पड़ी तो बाइक गायब थी. एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चोरी करते दिख रहा है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

———–

246 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बांक मोड़ काली स्थान के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब से भरा बैग बरामद किया, जबकि शराब तस्कर पुलिस को देख भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बैग से पुलिस ने विदेशी शराब आफिसर्स च्वाइस के 180 एमएल का 246 पीस टेट्रा पैक बरामद किया है. जो 44.28 लीटर है. हालांकि, पुलिस को देख बाइक सवार शराब तस्कर बैग फेककर फरार हो गया था. मामले में अज्ञात के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही फरार तस्कर की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version