प्रतिनिधि, मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर, बेकापुर में मंगलवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष आनंद व मंच संचालन पूनम ने किया. इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा विद्यालय व बच्चों के विकास पर चर्चा की गयी. प्रधानाचार्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता या यों कहें हम जिस देश में रहते है, उस देश की विस्तारपूर्वक जानकारी रखना हमारा कर्तव्य है. आज के वातावरण में यह और भी जरूरी हो गया है. सर्वप्रथम हमें जानना है, उसके बाद अन्य को बताना, इसे लेकर ही विद्या भारती ने संस्कृति बोध माला के रूप में बच्चों के लिए पुस्तक की व्यवस्था की है. साथ ही अभिभावकों के लिए भी चार श्रेणी में अलग-अलग पुस्तकें है, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. अभिभावक इन पुस्तकों का अध्ययन करें और समय आने पर इसका मूल्यांकन परीक्षा के माध्यम से होना है. ऐसा करने से हम अपने पाल्य को अच्छा ज्ञान दे पायेंगे. अभिभावकों के बीच किताब को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये शिक्षा जगत में आधार नंबर अनिवार्य हो गया है. जो यह कक्षा प्रथम से आगे तक के कक्षा के लिए आवश्यक है. ऐसे में जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके अभिभावक शीध्र आधार कार्ड बनवा लें. मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी रितेश कुमार, रमाशंकर, सुबोध, विनीता, रजनी, ज्योति, तान्या, शिपू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है