13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय के जमीन तथा पोस्ट क्रिएशन को लेकर हुयी चर्चा

पीजी विभागों के पद सृजन का मुद्दा भी विशेष सचिव के समक्ष रखा गया.

मुंगेर ————————– शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा वित्त अधिकारी प्रो. रंजन कुमार के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. जिसमें एमयू के बजट अधिकारी भी शामिल हुये. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशियों के उपयोगिता प्रमाण-पत्र सहित विश्वविद्यालय के लिये जमीन तथा पीजी विभागों के लिये पोस्ट क्रिएशन को लकर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने बताया कि ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के विशेष सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 सहित पूर्व में विश्वविद्यालय को मिले राशियों का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया. जिसे लेकर बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है. वहीं समीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा जमीन और पीजी विभागों के पद सृजन का मुद्दा भी विशेष सचिव के समक्ष रखा गया. जिसमें बताया गया कि विश्वविद्यालय को अबतक न तो जमीन मिल पाया है और न ही अपना भवन. जिसके कारण लगातार परेशानी हो रही है. जबकि विश्वविद्यालय में तीन सालों से 20 पीजी विभाग संचालित हो रहे हैं. जिसके लिये पद सृजन को सक्षम प्राधिकार से अनुमोदित कर विभाग को स्वीकृति के लिये पूर्व में भी भेज दिया गया है, लेकिन अबतक न तो जमीन मिल पायी है और न ही पीजी विभाग के लिये पद सृजन की स्वीकृति मिल पायी है. जिसे लेकर विशेष सचिव द्वारा बताया गया कि इस संबंध में जल्द ही विश्वविद्यालय को पत्र मिल जायेगा. कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार पीजी विभागों के पद सृजन को लेकर विभाग को रिमांइडर भेजा जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग को भी जमीन के लिये रिमाइंडर भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें