जमालपुर शांतिकुंज हरिद्वार के ज्योति कलश रथ यात्रा के स्वागत अभिनंदन तैयारी को लेकर उप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ में बुधवार को 160 कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी. जहां तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. जोन प्रतिनिधि मनोज मिश्रा ने बताया कि गुरु माता के जन्म शताब्दी और गुरुदेव आचार्य श्री की तपस्या की ऊर्जा से अखंड ज्योति के साथ तीनों जिले के हर प्रखंड में रथ यात्रा अनुप्राणित होगा. विशिष्ट अतिथि शांतिकुंज हरिद्वार के पूर्वी जोन राजकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि रथ जमालपुर उपजॉन के जिले में जुलाई के आसपास पहुंचेगी. जो सितंबर तक परिभ्रमण करेगी. रथ यात्रा के क्रम में गांव में दीप यज्ञ के माध्यम से शताब्दी संदेश प्रस्तुत किया जाएगा. यूपीजोन समन्वयक सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि ज्योति कलश का सच्चा सम्मान गुरुदेव के कार्य योजनाओं को साकार करने में सन्निहित है. देव स्थापना युग साहित्य का विस्तार और रचनात्मक आंदोलन कार्यों को फलीभूत कर ज्योति कलश से गुरुदेव और माता जी का आशीष प्राप्त कर सकेंगे. जिला प्रतिनिधि डॉ. अरुण पंडित ने मंच संचालन किया. मौके पर कृष्ण मोहन, डॉ यशवर्धन, कपिल देव भगत, राम अवतार, राजपाल, मीना देवी, अवधेश गुप्ता, श्वेता सिंह आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है