20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल देवता को ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक को लगी गोली, सात घायल

युवक को लगी गोली, सात घायल

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. इस घटना में एक युवक के बांह में गोली लगी, जबकि सात लाेग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि झिकुली गांव में 20 दिन पूर्व एक घर से दूसरे घर अपने कुल देवता (गोसाईं) को ले जाने के क्रम में विवाद हो गया था. इसी मामले में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी की गयी. इस गोलीबारी में झिकुली गांव निवासी राजेश्वर यादव के 30 वर्षीय पुत्र राकेश यादव के बांह में गोली लगी. वहीं दूसरे पक्ष के बुद्धन यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुदामा यादव के सर पर डंडे से प्रहार किया गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी. बीच बचाव करने आये 70 वर्षीय बुद्धन यादव के भी हाथ में पर प्रहार किया गया. जिससे उसका बांया हाथ टूट गया. घटना के संदर्भ में जख्मी राकेश यादव के बड़े भाई सुबोध यादव ने बताया कि 20 दिन पूर्व मेरे चचेरे भाई सुदामा यादव द्वारा मेरे घर से अपने कुल देवता को ले जाया जा रहा था, तभी मेरी मां अपने दरवाजे पर बैठकर कुल देवता को प्रणाम कर रही थी. इसी बीच सुदामा यादव व उनके परिजनों ने मेरी मां के साथ गाली-गलौज किया. इसी मामले को लेकर सोमवार को कहा-सुनी हो गयी और मारपीट के बाद गोलीबारी हुई. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों के कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. अबतक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें