आयुष्मान कार्ड के धीमी प्रगति पर मंत्री ने जताया असंतोष, गति लाने का निर्देश

जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को संग्रहालय सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई़.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:50 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को संग्रहालय सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई़. इसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह व अरूण कुमार पोद्दार, डीएम अवनीश कुमार सिंह, विधायक प्रणव कुमार, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड के धीमी प्रगति पर मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में लाभुकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है. कई ऐसे लाभुकों ने शिकायत भी की है कि उनका राशन कार्ड भी नहीं बना है और बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाता है. बैठक में निर्देश दिये गये कि राशन कार्ड निर्माण के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाएं. दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व के बीच कई लाभुक अपने घर वापस आते हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं.

स्मार्ट मीटर के संस्थापन में तेजी लाने का निर्देश

विद्युत विभाग की समीक्षा में स्मार्ट मीटर के संस्थापन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्मार्ट मीटर के संस्थापन का कार्य चल रहा है. वहीं खुले तारों को बदलने का भी कार्य चल रहा है. मंत्री ने कहा कि आमजन में स्मार्ट मीटर के प्रति जो भ्रम है, उसे दूर करें और तब संस्थापन करें. ताकि कोई भ्रम न रहे और संस्थापन कार्य में तेजी आये. उद्योग विभाग की समीक्षा में विश्वकर्मा योजना पर विशेष बल देते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ अब भी लाभुकों को सही से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना में नामित सदस्यों के साथ बैठक करें और योजना के क्रियान्वयन पर कार्य करें. जितने लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसकी जांच कर अविलंब लाभुकों को लाभ दिलाएं.

बाढ़ से फसल क्षति का सर्वे कराएं, दें मुआवजा

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में बाढ़ का दंश झेल रहे जिले के वैसे किसान जिनका फसल बाढ़ में बर्बाद हुआ है, उनका सर्वे कराएं और उसी के आधार पर मानक अनुरूप मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करें. साथ ही खाद व बीज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि खाद, बीज का वितरण बिचैालियों के माध्यम से कुछ चिह्नित लोगों को ही किया जाता है. किसान सलाहकारों पर कार्रवाई करते हुए इस पर अंकुश लगाएं और सभी किसानों को सामान रूप से खाद बीज आदि का वितरण कराएं. बैठक में बीस सूत्री सदस्यों द्वारा टेटियाबंबर, हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर क्षेत्रों में चल रहे पेयजल की समस्या की जानकारी दी गयी. जिस पर मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए नल-जल योजना से संबंधित कायों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जितने भी विभागीय सड़क जर्जर हैं, उनके निर्माण करने का निर्देश दिया. बैठक में मेयर कुमकुम देवी, जिला परिषद अध्यक्ष साधना सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version