रेडक्रॉस सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर द्वारा मंगलवार को किला परिसर स्थित अशोक क्लब के सामने बाढ़ पीड़ित के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर द्वारा मंगलवार को किला परिसर स्थित अशोक क्लब के सामने बाढ़ पीड़ित के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. सोसाइटी के सचिव देव प्रकाश ने बताया कि इस दौरान करीब 400 पैकेट खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया गया. जिसमें पुरी-सब्जी ,बिस्किट एवं अन्य सामग्री दी गयी. इस दौरान बाढ़ पीड़ित परिवार ने बताया कि वे लोग सूखा सामान खाकर किसी तरह समय बिताते थे. पीड़ित परिवार में सीताचारण, जफरनगर, बहादुरपुर, कर्बला आदि के बाढ़ पीड़ित ग्रामीण थे. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी बाढ़ पीड़ितों के लिये लगातार कार्य कर रही है. मानव की सहायता ही सच्ची मानवता है. मुंगेर जिला इस समय बाढ़ से परेशान है. जिसमें हमारे ही भाई और बहन बाढ़ पीड़ित है. ऐसे में आवश्यक है कि जिला प्रशासन के अतिरिक्त हम भी अपने मानव होने का धर्म निभाएं और आगे बढ़कर अपने बाढ़ पीड़ित भाई-बहनों की सहायता करें. मौके पर कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, शुभांकर झा, डॉ. पंकज कुमार, अंकित जलान, सुनील गुप्ता, प्रेम वर्मा, उमेश राजगढ़िया, संजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है