जिला जज ने मंडल कारा का किया निरीक्षण, कैदियों से बातचीत कर सुविधाओं का लिया जायजा
कैदियों से बातचीत कर सुविधाओं का लिया जायजा
प्रतिनिधि, मुंगेर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने शनिवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ मुंगेर मंडल कारा का निरीक्षण किया, जबकि मंडल कारा में महात्मा गांधी के प्रतिमा का भी अनावरण किया. मौके पर प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान, प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर एवं जेल अधीक्षक किरण निधि मौजूद थी. जिला जज न्यायिक पदाधिकारियों के साथ मुंगेर मंडल कारा पहुंचे. उन्होंने घूम-घूम कर वहां के साफ-सफाई, रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों के लिए तैयार हो रहे भोजन का भी रसोई में पहुंच कर जायजा लिया. जबकि जेल में बंद कैदियों से भी बातचीत की. उन्होंने कैदियों से जेल में मिलने वाला भोजन, चिकित्सकीय सुविधा, आवासन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने शौचालय, रसोईघर सहित जेल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही बंदियों के लिए रोजगार परक और शिक्षा परक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनी. साथ ही मॉडल प्रीजन मैनुअल 2016 एवं मॉडल कारा एवं सुधार अधिनियम 2023 के प्रावधानों का समुचित ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है