23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में किया गया जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

17 से 21 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियाे उन्मूलन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सदर अस्पताल में किया गया.

1.80 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये लगाये गये हैं 571 डोर-टू-डोर टीम प्रतिनिधि, मुंगेर. 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियाे उन्मूलन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सदर अस्पताल में किया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने नवजात शिशु को दो बूंद पोलियाे की खुराक पिलाकर की. जहां उनके साथ जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, डब्लूएचओ की नमीषा, यूनिसेफ के अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार, राजकिशोर प्रसाद, एएएननएम राधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुकेशी कुमारी आदि मौजूद थी. बताया गया कि पोलियाे उन्मूलन अभियान 17 से 21 नवंबर तक चलाया जायेगा. जिसमें जन्म से लेकर पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियाे टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. अभियान के दौरान जिले में कुल 1.80 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें कुल घरों की अनुमानित संख्या 2,76,800 है. अभियान को सफल बनाने के लिये 571 घर-घर टीम लगाया गया है. जबकि 65 ट्रांजिट टीम, 21 मोबाइल टीम सहित 13 सदस्यीय टीमों के साथ 200 पोलियो सुपरवाइजर को लगाया गया है. वहीं पोलिया की खुराक पिलाने के लिये कुल 44 सब डिपो बनाया गया है. जहां से दल द्वारा वैक्सीन तथा लॉजिस्ट्रिक का उठाव किया जायेगा. दल द्वारा घर के अलावे विभिन्न ट्रांजिट प्वाइंट जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैंपो स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी. साथ ही ईंट भट्टें, बासा बथान पर भी खुराक पिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें