22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में कर्तव्यहीन जिला खनन पदाधिकारी निलंबित

जिलाधिकारी ने रविवार को बिना चालान के अवैध रूप से बालू लदे 40 बड़े वाहनों को किया था जब्त.

मुंगेर. मुंगेर एवं लखीसराय में बड़े पैमाने पर बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों जिलों के संयुक्त जिला खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित कर दिया है. उन पर कर्तव्यहीनता एवं शिथिलता का गंभीर आरोप लगाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग के अपर सचिव भारत भूषण प्रसाद ने निलंबन की कार्रवाई की है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला खनन कार्यालय पटना निर्धारित किया गया है.लखीसराय से अवैध उत्खनन कर मुंगेर के रास्ते बड़े पैमाने पर पीला बालू के काला कारोबार का मामला सामने आने के बाद 09 जून रविवार को मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में लखीसराय-मुंगेर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 तथा मुंगेर गंगा पुल के राष्ट्रीय उच्च पथ 333ए पर सघन रूप से छापेमारी की गयी थी. इसमें 40 बड़े वाहन अर्थात ट्रक व हाइवा को बिना चालान के अवैध बालू के साथ पकड़ा गया था. छह वाहनों के पास चालान तो था, लेकिन बालू ओवरलोड था. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद खनन एवं भूतत्व विभाग ने लखीसराय सह मुंगेर के अतिरिक्त प्रभारी जिला खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित करने की कार्रवाई की है. सरकार के आदेश में उल्लेख किया गया है कि इतने बड़े स्तर पर बालू के अवैध खनन एवं परिवहन से स्पष्ट है कि खनन विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन को प्रश्रय दिया जा रहा है. यह कृत्य सरकारी सेवक के निर्धारित कर्तव्यों के अनुरूप नहीं है और कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. सरकार की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें