Munger news : जिला निबंधन कार्यालय ने 61 प्रतिशत प्राप्त किया लक्ष्य
जमीन की खरीद-बिक्री में कमी ने लक्ष्य को किया प्रभावित
मुंगेर. जिला निबंधन कार्यालय मुंगेर अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है. निबंधन कार्यालय की माने तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 74.60 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है. जिसके विरुद्ध अब तक मात्र 61 प्रतिशत ही राजस्व प्राप्त हो सकी है. जिसका मुख्य कारण जमीन खरीद-बिक्री में कर्मी है. हालांकि जिले में 1 नवंबर से ई-निबंधन सॉफ्टवेयर से जमीन की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी है. अब तक इस नई व्यवस्था के तहत 650 दस्तावेजों का निबंधन हुआ, जिससे विभाग को 1.23 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ.
राजस्व प्राप्ति में पिछड़ रहा विभाग, घट गया निबंधन
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला निबंधन कार्यालय के अधीन संचालित तीन निबंधन कार्यालय को 74.60 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया. इसके विरुद्ध नवंबर महीने तक 45 करोड़ 75 लाख 95 हजार 879 रुपये ही राजस्व को प्राप्त कर सका है. इस दौरान 7 हजार 728 दस्तावेज का निबंधन किया गया. जिससे प्रतिदस्तावेज औसत आय 59 हजार 213 रुपये दिखाया गया है. राजस्व प्राप्ति का जो एवरेज प्रतिशत बताया गया है वह नवंबर महीने की समाप्ति तक 61 प्रतिशत रहा. विभाग की माने तो इस वित्तीय वर्ष में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर कई बार नियमों में बदलाव किया गया. जिसके कारण दस्तावेज निबंधन की प्रक्रिया बुरी तरह से प्रभावित हुई. प्रतिदिन 15 से 17 लोग ही जमीन की खरीद-बिक्री करने पहुंच रहे हैं.
राजस्व प्राप्ति में हवेली खड़गपुर अब्बल
जानकारी के अनुसार, राजस्व प्राप्ति में हवेली खड़गपुर निबंधन कार्यालय का परफॉर्मेंस बेहतर है. खड़गपुर निबंधन कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10.20 करोड़ रुपये वार्षिक लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध नवंबर महीने की समाप्ति तक विभाग ने तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार 819 रुपये आय प्राप्त हुआ. इस दौरान 2413 दस्तावेज का निबंधन हुआ. जिसका प्रतिदस्तावेज आय 38 हजार 433 है.
नवंबर महीने में सर्वाधिक राजस्व की हुई प्राप्ति
बताया गया कि नवंबर महीने में विभाग को 80 प्रतिशत आय की प्राप्ति हुई. विभाग ने 4 करोड़ 78 लाख 94 हजार 156 रुपये आय प्राप्त किया. इस दौरान 774 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. जिसका प्रतिदस्तावेज औसत आय 61 हजार 879 रुपये है. नंवबर महीने में तारापुर ने 111 प्रतिशत आय प्राप्त किया. जबकि मुंगेर सदर ने 72 प्रतिशत और हवेली खड़गपुर ने 98 प्रतिशत आय प्राप्त किया.
ई-निबंधन योजना के तहत 650 दस्तावेजों का हुआ निबंधन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला निबंधन कार्यालय में 1 नवंबर से ई-निबंधन सॉफ्टवेयर से जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है. एक नवंबर से लेकर 24 दिसंबर तक जिले में 650 दस्तावेज का निबंधन हुआ. जिससे विभाग को एक करोड़ 23 लाख 6 हजार 622 रुपये का आय प्राप्त हुआ.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला अवर निबंधन पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि जमीन खरीद-बिक्री के औसत में कमी आयी है. जिसके कारण लक्ष्य प्रभावित हुआ है. जिला को 74.60 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य दिया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 45 करोड़ 75 लाख 95 हजार 879 रुपये आय 7728 दिस्तावेज के निबंधन से प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति में अभी समय है. उस समय तक जमीन खरीद-बिक्री में तेजी आयेगी और लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है