जिला टबॉल लीग : शीतलपुर ने बोचाही को 8-0 से रौंदाफु

यंग स्टार मुबारकचक बनाम बनवर्षा का मैच 1-1 की बराबरी हुआ समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:54 PM

यंग स्टार मुबारकचक बनाम बनवर्षा का मैच 1-1 की बराबरी हुआ समाप्त मुंगेर रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेला गया. पोलो मैदान में यंग स्टार मुबारकचक बनाम बनवर्षा का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. जबकि हवाई अड्डा मैदान में खेले गये मैच में शीतलपुर टीम ने एकतरफा मुकाबले में बोचाही को 8-0 से पराजित किया. पोलो मैदान में यंग स्टार मुबारकचक का मुकाबला बनवर्षा से हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि खेल के16 वें मिनट में बनवर्षा टीम के खिलाड़ी अनिल कुमार ने गोल कर टीम का हौसला बढ़ाया. लेकिन मुबारकचक टीम के खिलाड़ी मो. मुजम्मिल ने खेल के 25 वें मिनट में मिले प्लेंटी के दौरान गेंद को सीधे गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. जिसके बाद मैच 1-1 की बराबरी पर रहा. जिसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने का काफी प्रयास किया. जिसके कारण मैच काफी रोमांचक व संघर्ष से भर गया. लेकिन कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सका. जिसके कारण मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया. बनवर्षा के गोलकीपर रितेश हसंदा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में निर्णायक मंडली में अजय कुमार, रंजीत कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार शामिल थे. इधर हवाई अड्डा मैदान में शीतलपुर बनाम बोचाही के बीच मैच खेला गया. जो पूरी तरह से एकतरफा मैच रहा. शीतलपुर टीम ने बोचाही को 8-0 से पराजित किया. जो इस लीग में अब तक खेले गये मैच में सर्वाधिक गोल वाला मैच रहा. शीतलपुर के खिलाड़ी अभय राज ने चार गोल किया. जबकि रोहन कुमार ने तीन और छोटू कुमार ने एक गोल किया. शीतलपुर टीम के खिलाड़ियों के सामने बोचाही टीम के खिलाड़ी बेबस नजर आये. मैन ऑफ द मैच अभय राज को दिया गया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, राम रक्षा यादव, सुनील शर्मा व सुधांशु कुमार शामिल थे. बुधवार को हवाई अड्डा के मैदान में मुंगेर टाउन क्लब बनाम एनसी बरदह एवं पोलो मैदान में गालिमपुर बनाम केसी वरदह के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version