कई स्वास्थ्यकर्मियों का जिला स्थानांतरण
राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा जिले के कई स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण दूसरे जिले में किया गया है.
मुंगेर. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा जिले के कई स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण दूसरे जिले में किया गया है. जबकि दूसरे जिले में कार्यरत कई स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण मुंगेर जिले में किया गया है. वहीं इन स्वास्थ्यकर्मियों को विरमित करने के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सिविल सर्जन को पत्र भी भेजा गया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले से दो सीएचओ, एक एसटीएलएस स्टॉफ, एक ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाइजर तथा दो एएनएम का स्थानांतरण दूसरे जिले में किया गया है. जबकि दूसरे जिलों से 8 एएनएम तथा दो जीएनएम का स्थानांतरण मुंगेर जिले में किया गया है. बता दें कि विभाग के पत्र के अनुसार एचडब्लूसी घोरघट की सीएचओ किस्मत कुमार तथा गांधीपुर सीएचओ अनोखी कुमारी का स्थानांतरण भागलपुर जिले में किया गया है. वहीं एसटीएलएस स्टॉफ लाली कुमारी का स्थानांतरण बेगूसराय जिले में किया गया है. इसके अतिरिक्त असरगंज पीएचसी के बीसीएम धनंजय कुमार का स्थानांतरण रोहतास जिले में किया गया है. वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र बनहरा टेटियाबंबर की एएनएम आरती कुमारी का स्थानांतरण नालंदा तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र हसनपुर की एएनएम रूपा कुमारी का स्थानांतरण लखीसराय जिले में किया गया है. वहीं झाझा से एएनएम रूपा कुमारी, कटिहार से एएनएम साधना कुमारी, पूर्व चंपारण से मधुमिता कुमारी, जागृति कुमारी तथा मनीषा कुमारी का स्थानांतरण मुंगेर जिले में किया गया है. वहीं पूर्णिया से एएनएम रजनी रंजन, मधेपुरा से एएनएम स्नेहलता सोनी तथा सहरसा से एएनएम प्रेमलता का स्थानांतरण मुंगेर जिले में किया गया है. इसके अतिरिक्त दो जीएनएम बांका से पल्लवी कुमारी तथा पीरपैंती से वंदना कुमारी का स्थानांतरण मुंगेर जिले में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है