19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर, खतरनाक घाटों की होगी बैरिकेडिंग

दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले के तारापुर, खड़गपुर, संग्रामपुर व बरियारपुर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

प्रभात खबर टोली, मुंगेर. दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले के तारापुर, खड़गपुर, संग्रामपुर व बरियारपुर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बिना लाइसेंस के पटाखा नहीं बेचने, काली प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस लेने व महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. तारापुर. त्योहार को सौहार्दपूर्ण व शांति के साथ मनाये जाने को लेकर तारापुर में अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ राकेश रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गापूजा की तर्ज पर यातायात व्यवस्था करने, विधि व्यवस्था, छठ पूजा पर घाटों की निगरानी करने की बात कही गयी. बताया गया कि कालीपूजा में बढोनिया, बैजलपुर, खुदिया, पंसल्ला में ज्यादा भीड़ रहती है. इसलिए ऐसे स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी. छठ घाटों पर रोशनी, गहराई वाले पोखर व नदी को चिन्हित कर वहां लाइफ जैकेट के साथ तैराकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. कई स्थानों पर छठ पूजा में प्रतिमा स्थापित की जाती है और उन स्थानों पर विशेष व्यवस्था स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जायेगा. कालीपूजा और छठपूजा के अवसर पर दवा के साथ चिकित्सा शिविर भी स्थापित होंगे. सामग्री खरीदने वालों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात सुगम रखने पर जोर दिया गया. दीपावली के दिन अस्पताल में कर्मी और एंबुलेंस विशेष रूप से बहाल रहेंगे. सफाई का कार्य नगर पंचायत करेगी. मौके पर मंटु यादव, निर्मल सिंह, चंदर सिंह राकेश, हरेकृष्ण वर्मा, अफजल होदा, जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह सहित संग्रामपुर, असरगंज, तारापुर के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. थानाध्यक्ष ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा मनाने की अपील की. साथ ही काली प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा समिति को लाइसेंस लेने, प्रतिमा स्थापना का समय, विसर्जन रूट व समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित सदस्यों का आधार कार्ड देने का निर्देश दिया गया. वहीं बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी. विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. सीओ संतोष कुमार सिंह ने पूजा समितियों को घाटों की बेरिकेडिंग व सुबह-शाम अर्घ देने के दौरान विशेष निगरानी बरतने की अपील की. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शारदा, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, एसआइ रामबाबू कुंवर, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संतोष ठाकुर, समाजसेवी नरेश सिंह, योगेश्वर गोस्वामी, गजनफर अली खान, शंभू केसरी, रजनीश झा, मनोज रघु, राकेश चंद्र सिन्हा, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. संग्रामपुर. त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए संग्रामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में नौ जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा मनाई जाती है. जहां तीन दिनों तक भव्य मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. वहीं बीडीओ अनीश रंजन ने कहा कि काली पूजा में विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. अगर कहीं भी डीजे बजाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती व गश्ती लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि विसर्जन का रूट चार्ट आवेदन में संलग्न कर कर थाना में जमा करें. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, नंदकिशोर यादव, कृष्णदेव शाह, दिनेश यादव, मुकेश सिंह, सचिन कुमार, विपिन बिहारी सिंह, नीतीश राणा मौजूद थे. बरियारपुर. दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर बरियारपुर थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष रविद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि काली पूजा मेला व छठ पूजा में अर्घ के दौरान पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए. वहीं पूजा समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए थाना को सूचना देने की बात कही गयी. साथ ही काली प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समय पर ही किया जाये. मेला की निगरानी के लिए सीसी टीवी लगाने व पर्याप्त मात्रा में वोलेंटियर को बहाल रखने का निर्देश दिया गया. इसके उपरांत छठ पूजा समिति के सदस्यों से छठ घाटों के बारे में जानकारी ली गयी. छठ पूजा समिति को कमेटी का गठन करने व सहयोग से साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी. बताया गया कि एकाशी गंगा घाट, कल्याणपुर से लेकर रघुनाथपुर तक गंगा का छठ घाट व ऋषि कुंड हॉल्ट का छठ घाट काफी खतरनाक है. इसलिए इन घाटों पर बांस-बल्ला लगाकर बेरिकेडिंग किया जाय. ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके. छठ पूजा में निजी नाव पूर्णरूपेण बंद रहेगा. मौके पर मिथिलेश मंडल, मुकेश कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, विनय कुमार गुड्डू, सुशील सिंह, राजाराम गुप्ता, गुलाब मंडल, अमरजीत कुमार, चन्द दिवाकर कुमार उपस्थित थे. छठ घाट पर सफाई के साथ महिलाओं के लिए बनाये चेंजिंग रूम : विधायक असरगंज. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत असरगंज अंतर्गत आने वाले विभिन्न छठ घाटों का विधायक राजीव कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने लाट पोखर, थाना परिसर पोखर, शाहकुंड मोड़ व मासूमगंज तरबना पोखर में सफाई कराने का निर्देश दिया. साथ ही छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए सभी छठ घाट पर कंट्रोल रूम बनाने, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम, रोशनी की व्यवस्था, घाटों पर अप्रिय घटना से बचाव के लिए लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर को तैनात रखने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए जायेंगे. मौके पर एसडीओ राकेश रंजन, सीओ उमेश शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार, थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, समाजसेवी डॉ राकेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, युवा अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, रोहित कुमार, पिंकू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें