15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने डीजे कॉलेज वज्र गृह का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 28-मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले निर्वाचन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है

मुंगेर. लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 28-मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले निर्वाचन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह एवं निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित बने वज्र गृह का निरीक्षण किया गया. आयुक्त द्वारा वज्र गृह स्थित 28-मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम मशीनों को व्यवस्थित ढंग से रखने, उसकी सुरक्षा, मतगणना हॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वज्र गृह में ईवीएम रख रखाव एवं उसके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंगेर एवं जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निर्माण भी यहीं किया गया है. 11 मई को जहां ईवीएम का डिस्पैच किया जाएगा. वहीं सभी पीठासीन पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं अन्य मतदान कर्मियों को मतदान कार्य हेतु ब्रीफिंग की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही 13 मई को मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम रिसीविंग का कार्य भी आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्र गृह में ही किया जाएगा. ईवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग तथा मतगणना के लिए भी पर्याप्त दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की व्यवस्था की गई है. आयुक्त ने वज्र गृह की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्र, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

आज जमालपुर आयेगी चुनाव आयोग की प्रांतीय आईकॉन मैथिली ठाकुर

जमालपुर.

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्विप कोषांग द्वारा बुधवार को जमालपुर के रामपुर रेलवे कॉलोनी स्थित पानी टंकी मैदान में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जमालपुर के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसका मुख्य अतिथि मतदाता जागरूकता की प्रांतीय आइकॉन मैथिली ठाकुर होगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर यहां पानी टंकी मैदान में भव्य मंच का निर्माण किया गया है. जहां लोगों के बैठने की व्यापक व्यवस्था की गई है. बताया गया कि इस कार्यक्रम में मुंगेर मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक हुए तीन चरण के मतदान में मतदान का प्रतिशत कम रहने की स्थिति को देखते हुए मैथिली ठाकुर का यह कार्यक्रम प्रशासन के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 54.90 था. जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में मुंगेर के मतदान का प्रतिशत 46.65 था. उसमें जमालपुर प्रखंड का मतदान प्रतिशत मात्र 43.38 था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें