Loading election data...

जमालपुर में रहा दीपावली का उत्साह, पारंपरिक रूप से हुई पूजा

जमालपुर में दुर्गा पूजा और काली पूजा को लेकर साज सज्जा आसपास के क्षेत्र में बखूबी जाना जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 7:19 PM

जमालपुर

जमालपुर प्रखंड में गुरुवार को हर्ष और उल्लास के साथ पारंपरिक तौर तरीके से प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई. इस दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर शक्ति की अधिष्ठात्री जगत जननी माता काली की प्रतिमा स्थापित की गई. जहां लोगों ने पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना की.

चोरी छुपे रूप से बेचे गए पटाखे और आतिशबाजी सामग्री

दीपावली को लेकर गुरुवार की संध्या से ही लोगों ने तैयारी शुरू कर दी थी. पूरे शहर में देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रही. काली पूजा को लेकर जहां पूजा पंडालों में मां काली को समर्पित भक्ति गीत बजाए जा रहे थे. वहीं पंडाल को रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से सजाए गए थे. वैसे भी जमालपुर में दुर्गा पूजा और काली पूजा को लेकर साज सज्जा आसपास के क्षेत्र में बखूबी जाना जाता है. इस बार दीपावली के मौके पर खुलेआम पटाखे की बिक्री नहीं हुई. कुछ वर्ष पहले जमालपुर के एक होलसेलर पटाखा दुकानदार की दुकान पर छापेमारी कर वहां से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए थे. इसके बाद से शहर में इस मौके पर पटाखे की बिक्री चोरी छुपे रूप से ही की जाती है. कई लोगों ने बताया कि समीप के जिला मुख्यालय मुंगेर में खुले में पटाखे की बिक्री हुई है.

लोगों ने द्यूत क्रीड़ा का जमकर उठाया आनंद

मान्यता के अनुसार दीपावली के मौके पर द्यूत क्रीडा का चलन रहा है. इसको लेकर गुरुवार की रात्रि जमालपुर और ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में लोगों ने जमकर का द्यूत क्रीडा का आनंद उठाया. यह अलग बात है कि पुलिस को इसकी भनक नहीं मिली, परंतु सच्चाई यही है कि प्रत्येक मोहल्ले में लोगों ने इस विशेष मौके पर द्यूत क्रीडा का आनंद उठाया. देर रात्रि तक सड़कों पर चहल-पहल बनी रही. घर मकान में तो लोगों ने संध्याकाल में ही पूजा पाठ संपन्न कर लिया था, परंतु व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दुकानदार भाइयों ने मध्य रात्रि को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया. जिसको लेकर पूरी रात बाजार में लोगों का आवागमन बना रहा देखें. दूसरी तरफ पुलिस द्वारा भी रात्रि गश्ती की गई तथा कई प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version