9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली आज, उत्सव में डूबे लोग

भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की होगी विशेष पूजा

मुंगेर. दीपों के त्योहार दीपावली को लेकर जिले में चारों ओर धूम मची है. गुरुवार को दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. एक ओर जहां लोग अपने घर-आंगन की सजावट में पूरी तरह मशगूल हैं, वहीं बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बुधवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़. मिठाई की दुकान से लेकर सजावटी व पूजा सामग्री की दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. भारी भीड़ के कारण शहर की प्रमुख सड़कें भी काफी तंग रही. इसके कारण आम राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दीपाेत्सव के उमंग में डूबे हुए हैं लोग

दीपावली को लेकर जिले में पूरी तरह से उत्सव का माहौल बन चुका है. शहर हो या गांव, गली हो या मोहल्ला, हर तरफ साफ-सफाई व सजावट ने सचमुच में एक अद्भुत नजारा बना दिया है. लोग हर क्षण अपने घर को और भी बेहतर तरीके से सजाने में लगे हुए हैं. बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से जहां बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न होते रही. वहीं वाहनों के हॉर्न का शोर थमने का नाम ही नहीं ले रहा था, फिर भी लोगों के चेहरे पर त्योहार की खुशी साफ दिख रही थी.

मूढ़ी, खिलौना व अन्य पूजा सामग्री की खूब हुई खरीदारी

दीपावली के मौके पर मूढ़ी, चीनी व गुड़ से तैयार खिलौने का काफी महत्व रहता है. मुंगेर के चौक बाजार से लेकर बेकापुर व विजय चौक तक मूढ़ी व खिलौने के दर्जनों अस्थायी दुकान लगी रही. जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की. मूढ़ी जहां 45 से 50 रुपये किलो बिका, वहीं खिलौना 100-150 रुपये किलो के दर पर बेचा गया.

एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक बीच सड़क पर सजी दुकानें

दीपावली खरीदारी के बीच मंगलवार से ही शहर के मुख्य बाजार एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक सड़क के दोनों ओर तथा बीचोंबीच अस्थायी दुकानें सजी दिखी. गुरुवार को यहां तिल रखने की जगह तक नहीं थी. इसके अतिरिक्त शीतला मंदिर चौक पर देर शाम पूजन सामग्री खरीद को लेकर खरीदारों की भीड़ लगी रही. कुछ ऐसा ही हाल पसरट्टा पट्टी में भी देखने को मिला. जबकि बेकापुर, दीनदयाल चौक, गांधी चौक और शीतला मंदिर रोड में सजे चूड़ा-मूढ़ी व लावा सहित चीनी व गुड़ के खिलौने की अस्थायी दुकानों पर भी देर शाम खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही. शहर के बाटा चौक, राजीव गांधी चौक, बेकापुर में लगी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ लगी रही.

मुरली फूल की माला की रही डिमांड

मुंगेर. गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा के लिए बाजार में भले ही रंग-बिरंगी आकर्षक माला बेची जा रही हो, किंतु उन सब मालाओं पर मुरली फूल की माला भारी रही. लोगों का मानना है कि कमल के फूल से जहां माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वहीं मुरली फूल की माला से भगवान गणेश खुश होते हैं. ऐसी मान्यता है कि प्रथम पूज्य गणेश को प्रसन्न कर लेने मात्र से सारे देवी-देवता प्रसन्न हो जाते हैं. इसी कारण अधिकांश लोगों ने मुरली फूल की माला की खरीदारी की. हालांकी आर्टिफिशयल मालाओं की बिक्री भी जमकर हुई.

आर्टिफिशियल रंगोली की जमकर हुई बिक्री

मुंगेर. आर्टिफीशियल रंगोली की दर्जनों दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही, जो अपने-अपने घर व आंगन के अनुसार आकर्षक रंगोली की खरीदारी कर रहे थे. आर्टिफिशियल रंगोली की खरीदारी का मुख्य कारण यह रहा कि यह काफी मन मोहक होती है और रंगोली सस्ते दाम पर उपलब्ध हो जाती है. इसके लिए घंटों मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि कई लोग खुद से रंगोली बनाने के लिए अबीर व गुलाल की भी खरीदारी कर रहे थे.

मिट्टी के फैंसी दीये व कृत्रिम घरौंदे की रही डिमांड

मुंगेर.

आधुनिकता के दौर में सामान्य मिट्टी के दीये की जगह मिट्टी के फैंसी दीये की डिमांड इस बार काफी बढ़ गयी है. इसे रोशनी साथ-साथ घर के सजावट में भी लोग इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं घरौदे की यदि बात की जाये, तो पिछले कुछ वर्षों से कृत्रिम घरौंदे की डिमांड काफी बढ़ गयी है. इसके कारण बाजार में दर्जनों विक्रेता टीन, थर्मोकोल व लकड़ी से बने घरौंदों की बिक्री कर रहे हैं. घरौंदे के विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के आकर्षक घरौंदे बेचे जा रहे हैं. लोग मेहनत से बचने तथा बेहतर रूप से तैयार रहने के कारण अब कृत्रिम घरौदों को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.

दीपावली पर बन रहा शुभ संयोग

मुंगेर. इस साल दीपावली पर शुभ संयोग बन रहा है. पंडित प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाने की परंपरा है. इसे लेकर गुरुवार को दीपोत्सव का त्योहार दीपावली मनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि दीपावली में लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे अधिक शुभ समय प्रदोषव्यापिनी अर्थात सूर्यास्त के बाद त्रिमुहूर्त में कार्तिक अमावस्या को महालक्ष्मी पूजन किया जाता है. गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि शाम 3.53 बजे तक है और इस समय अमावस्या तिथि की शुरूआत हो जायेगी. जो एक नवंबर को शाम 6.17 बजे तक रहेगी. उन्होंने बताया कि इस साल दीपावली पर शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन स्थिर लग्न वृषभ रहेगा, जो पूजा के लिये विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन गुरुवार का संयोग भी है. जो माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें