इंटर-कॉलेज शतरंज टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में डीजे कॉलेज बना विजेता

मुंगेर विश्वविद्यालय के आरएस कॉलेज, तारापुर में चल रहे दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:01 PM

तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के आरएस कॉलेज, तारापुर में चल रहे दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर की टीम विजेता बनी. जबकि इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट में मेजबान आरएस कॉलेज तारापुर, कोशी कॉलेज खगड़िया और केडीएस कॉलेज गोगरी की टीमों ने भाग लिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी. दास ने बताया कि शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रोबिन विधि से किया गया. जिसमें प्रत्येक टीम ने तीन-तीन राउंड खेल में अपना प्रदर्शन दिखाया. प्रत्येक राउंड में चार-चार मैच हुए. टूर्नामेंट के दूसरे दिन आरडी एंड डीजे कॉलेज का मुकाबला केडीएस कॉलेज गोगरी से तीसरे और अंतिम राउंड में हुआ. जिसमें डीजे कॉलेज ने केडीएस कॉलेज गोगरी को 3-5 से पराजित किया. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में चार अंक के साथ आरएस कॉलेज तारापुर उप विजेता रही. टूर्नामेंट के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 6 सदस्य टीम का चयन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के लिए किया गया. जिसमें कोशी कॉलेज से प्रशांत कुमार सिंह,आरडी एंड डीजे कॉलेज से रौनक कुमार,अंकित कुमार और आदर्श कुमार तथा आरएस कॉलेज तारापुर से राज झा और अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. वहीं महिला वर्ग में बीआरएम कॉलेज मुंगेर एवं केडीएस कॉलेज गोगरी के बीच भी तीन-तीन राउंड खेला गया. जिसमें प्रत्येक राउंड में चार-चार मैच हुए. इस मैच में बीआरएम कॉलेज विनर रही रही. पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच कोशी कॉलेज के प्रशांत कुमार तथा महिला वर्ग में बीआरएम कॉलेज की आंचल कुमारी रही. कॉलेज के खेल अधिकारी डा. आश्विनी कुमार ओझा ने कहा खेल को खेल की तरह लें और जीत-हार की परवाह न कर आगे की तैयारी करें. ताकि सफलता हासिल किया जा सके. मौके पर कॉलेज के अरुण कुमार सिंह, संतोष चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version