जुलाई के प्रथम सप्ताह में डीजे कॉलेज लेगा आंतरिक परीक्षा

आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:09 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ली जायेगी. बता दें कि पिछले माह लोक सभा चुनाव को लेकर कॉलेज का अधिग्रहण किये जाने के कारण कॉलेज द्वारा दोनों सत्रों के लिये आंतरिक परीक्षा संचालित नहीं की गयी थी, जबकि जून माह में कॉलेज में ग्रीष्मावकाश घोषित हो चुका है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 तथा पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा जुलाई माह में कॉलेज खुलने के बाद प्रथम सप्ताह में ली जायेगी. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.

जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है पार्ट-3 का रिजल्ट

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 कला संकाय के विद्यार्थियों को अभी अपने रिजल्ट के लिये थोड़ा और इंतजार करना होगा. विश्वविद्यालय उक्त सत्र के कला संकाय का रिजल्ट जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक जारी कर सकता है. बता दें कि एमयू के स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय में सर्वाधिक विद्यार्थी है. वहीं वर्तमान में कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश होने के कारण शिक्षकों की भी कमी है. ऐसे में विश्वविद्यालय युद्ध स्तर पर रिजल्ट प्रकाशित करने को लेकर कार्य कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद कला संकाय का रिजल्ट जारी होने में अभी थोड़ा विलंब हो सकता है.

एक जुलाई से होगी एलएलबी की परीक्षा

मुंगेर. एमयू द्वारा एक जुलाई से सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-एक, तीन और पांच की परीक्षा एक से 10 जुलाई के बीच संपन्न कराई जायेगी. इसके लिए जेआरएस कालेज जमालपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जायेगी. इसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच संपन्न कराई जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही कालेज को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version