मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 26 से 28 नवंबर तक इंटर कॉलेज वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन आरडी एंड डीजे कॉलेज में किया जा रहा है. इसके लिये शनिवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के लिए टीम की ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम मैनेजर डाॅ अनामिका जैन के नेतृत्व में महिला वर्ग की छह सदस्यीय टीम इसमें शामिल होंगी. टीम में कैप्टन लाडली कुमारी, कोमल कुमारी, आयुषी कुमारी, सृष्टि कुमारी, अंशु कुमारी, अंजली कुमारी का चयन किया गया है. वहीं टीम मैनेजर डाॅ अनीश अहमद के नेतृत्व में 12 सदस्य पुरुष टीम वार्षिक एथलेटिक्स मीट में भाग लेगी. इसमें कैप्टन अमन कुमार, कन्हैया मिश्रा, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार, आदित्य कुमार, मो साहिल रजा, अंकित कुमार, यशपाल, युवराज कुमार पाठक, प्रिंस मृणाल और प्रशांत कुमार का चयन किया गया है. पुरुष टीम के कोच मो तौशिफ व महिला टीम का कोच राज कुमार को बनाया गया है. टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 800मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो व शॉटपुट थ्रो में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने टीम के परिचय के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल ने पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया पूर्ण की है. उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन और खेल दोनों में सफलता के लिए अनुशासन का मार्ग अपनाने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है