डीएम व एसपी ने बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर पहुंच कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा
डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद ने रविवार को बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर पहुंच कर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद ने रविवार को बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर पहुंच कर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर निरीक्षण किया. भीड़ नियंत्रण व प्रवेश व निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जबकि जमालपुर व सफियासराय थाना में पूजा ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों को ब्रिफ्रिंग किया. डीएम ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भीड़ नियंत्रण को लेकर की गयी तैयारियों को देखना था. उन्होंने वहां मंदिर के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मेले में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास द्वार बनाने, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पड़ाव स्थल बनाने सहित पंडाल के अंदर पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस बल सहित संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर सहित मुख्य चौक चौराहों पर भी ड्रोन कैमरा सहित सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मेला पर नजर रखेंगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है