एनएच-333 बी को जोड़ने वाली गीताबाबू पथ 20 जनवरी तक जनता को होगी समर्पित

मुंगेर से बेगूसराय एवं खगड़िया जाने के लिए श्रीकृष्ण सेतु एनएच-333 बी को लालदरवाजा के समीप जोड़ने वाली गीता बाबू संपर्क पथ का निर्माण अंतिम चरण है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:25 PM

जिलाधिकारी ने गीता बाबू रोड का किया स्थलीय निरीक्षण

मुंगेर. मुंगेर से बेगूसराय एवं खगड़िया जाने के लिए श्रीकृष्ण सेतु एनएच-333 बी को लालदरवाजा के समीप जोड़ने वाली गीता बाबू संपर्क पथ का निर्माण अंतिम चरण है. जिसका जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि आगामी 20 जनवरी तक यह पथ आम लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा. जिससे श्री कृष्ण सेतु पर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

डीएम ने कहा कि मुंगेर से श्री कृष्ण सेतु होते हुए बेगूसराय एवं खगड़िया जाने के लिए एकमात्र लिंक पथ गीता बाबू रोड की ओर से प्रारंभ किया गया था, जो काफी जर्जर था. जिससे आवागमन करने वाले सभी यात्रियों तथा वाहनों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. इसी समस्या को देखते हुए इस पथ के निर्माण कराए जाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया था. जिसके बाद इस पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version