कुशल युवा प्रोग्राम के तहत मात्र 10,594 निबंधन पर डीएम ने जताई नाराजगी
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित कुशल युवा प्रोग्राम के वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि पर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई.
मुंगेर. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित कुशल युवा प्रोग्राम के वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि पर बुधवार को समाहरणालय में बैठक हुई. जहां कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध कम हुए निबंधन पर बिंदुवार चर्चा की गयी. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप निबंधन कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली, डीआरसीसी प्रबंधक सुनीरा प्रसाद, डीपीओ शिक्षा सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में कुशल युवा प्रोग्राम के वर्तमान वित्तीय लक्ष्य 19,500 के विरुद्ध 10,594 आवेदकों के निबंधन पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. साथ ही तत्काल लक्ष्य के अनुरूप निबंधन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला अंतर्गत अवस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानों को प्रत्येक विद्यालय के दो सौ आवेदकों का निबंधन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालयवार छात्र-छात्राओं को डीआरसीसी जा कर निबंधन कराना सुनिश्चित करें, ताकि डीआरसीसी से संबंधित इन योजनाओं की रैंकिंग में आई गिरावट को सुधारा जा सके. उन्होंने डीआरसीसी प्रबंधक को भी यहां संचालित सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया. इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक स्कूल में शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को योजनाओं से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है