Loading election data...

तीन मतदाता जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

तीन मतदाता जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:33 PM

मुंगेर. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. जिसके लिये मतदाताओं को जागरूक करने तथा मुंगेर व जमालपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. साथ ही लोगों को चुनाव के दिन अधिक से अधिक की संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तीन मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिये तीन जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया है. जिसमें एक वाहन बुजुर्ग एवं दिव्यांग, दूसरा युवा तथा तीसरी वाहन महिला मतदाताओं को जागरूक करेगा. वाहन मुंगेर विधानसभा व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. डीएम ने बताया कि मुंगेर व जमालपुर विधान सभा में 13 मई को सुबह सात से अपराह्न छह बजे तक मतदान होगा. जबकि मुंगेर लोकसभा के बाढ़, मोकामा और लखीसराय विधान सभा में भी सुबह सात से अपराह्न छह बजे तक मतदान होगा. वहीं सूर्यगढ़ा विधान सभा के 230 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह 7 से अपराह्न 6 बजे तक मतदान होगा. वहीं 119 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुबह सात से अपराह्न चार बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये टेंट लगाया जायेगा. जहां पानी और शौचालय की सुविधा की गयी है. इसके अतिरिक्त बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं के लिये सर्वजनिक परिवहन की व्यवस्था होगी. डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर एक मॉडल मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. जबकि एक ऑल फॉर वुमन बूथ बनाया जा रहा है. जहां केवल महिला मतदाता की मतदान करेगी. साथ ही यहां सभी मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी महिला होंगे. इसके अतिरिक्त पीडब्लूडी बूथ पर केवल दिव्यांग मतदान कर्मी ही होंगे. मौके पर स्वीप आईकॉन श्रृजासेन गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version