मुंगेर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में तीन विकास मित्रों को चयन पत्र प्रदान किया. एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने बताया कि धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत में विदेशी कुमार, धरहरा दक्षिणी पंचायत में प्रिंस कुमार राज को चयनित कर चयन पत्र दिया गया है. जबकि नगर निगम मुंगेर क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 एवं 13 में श्रेया रावत को चयन पत्र दिया गया. उन्होंने तीनों नवचयनित विकास मित्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है