गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक, सफलता को लेकर बिंदुवार हुई चर्चा

डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:25 PM

मुंगेर गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारी को लेकर मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें तैयारी को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन प्रस्तावित है. सर्व प्रथम हेरू दियारा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं झंडोतोलन किया जायेगा. जिसके बाद पोलो मैदान में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसे लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया. महादलित टोलों में भी प्रभारी मंत्री के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन प्रस्तावित है. इसके लिए उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि 19 जनवरी से रिहर्सल परेड प्रारंभ होगी. जिसका 24 जनवरी अंतिम रूप से निरीक्षण किया जायेगा. डीएम झांकियों को भी निर्धारित समय सीमा के अंदर ही संपन्न कराने के निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बेहतर परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन पर तीन टोलियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर बीएमपी 9, जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर कैडेट्स तथा स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं के प्लाटून परेड में भाग लेंगे. डीएम ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version