Loading election data...

इनक्वास में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को डीएम ने किया सम्मानित

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कहुआ संग्रामपुर व करहरिया बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 6:58 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. समाहरणालय में मंगलवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह द्वारा इनक्वास में बेहतर प्रदर्शन को लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कहुआ संग्रामपुर व करहरिया बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम ने बेहतर नेतृत्व को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी को भी सम्मानित किया. बताया गया कि मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड के एचडब्लूसी कहुआ व बरियारपुर प्रखंड का एचडब्लूसी कल्याणपुर कहरिया का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इनक्वास) के अनुरूप राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्ति में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इसे लेकर डीएम द्वारा दोनों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सीएचओ, एएनएम व जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान उक्त उपलब्धि के लिये उत्तम प्रबंधन, प्रभावी अनुश्रवण व कुशल नेतृत्व के लिये जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने दोनों एचडब्लूसी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सरहाना की. साथ ही जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को इनक्वास मानक के अनुरूप विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित कर चिन्हित एचडब्लूसी पर योजनाबद्ध, समन्वित व टीम वर्क के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version