जिलाधिकारी ने राजा-रानी तालाब परिसर में वॉशरूम निर्माण का दिया निर्देश
किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया.
राजा-रानी तालाब का डीएम ने किया निरीक्षण
मुंगेर. किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने वहां किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं साफ-सफाई का जहां निर्देश दिया, वहीं तालाब परिसर में वॉशरूम बनाने का भी निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने गत माह ही इस तालाब को आम जन को उपलब्ध कराने के लिए इसके साफ सफाई और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य को करने का निर्देश दिया था. आज इसी क्रम में पुनः इसका स्थलीय निरीक्षण कर यहां आम जन के लिए वॉशरूम आदि निर्माण का निर्देश दिया. साथ ही रंग-रोगन और जल-जीवन-हरियाली के तर्ज पर पेंटिंग करने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को न सिर्फ सुबह-सुबह टहलने का आनंद प्राप्त होगा, बल्कि लोग यहां वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे. यह तालाब स्थानीय लोगों को एक नए रूप में आकर्षित करेगा. यह शहरवासियों के लिए एक रमणीक स्थल के साथ ही मनोरंजन का अच्छा साधन होगा. यहां लगे फाउंटेन से योगाश्रम का नजारा भी लोगों को काफी आकर्षित करेगा जो एक सेल्फी प्वाईंट के रूप में भी विकसित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है