सीएम के आगमन को ले डीएम ने किया राजा-रानी तालाब व मॉडल अस्पताल का निरीक्षण
प्रगति यात्रा के तहत पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आयेंगे. जहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
मुंगेर. प्रगति यात्रा के तहत पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आयेंगे. जहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही लगभग एक हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रस्तावित राजा-रानी तालाब व सदर अस्पताल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल उद्घाटन के पूर्व जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने तैयारियोंं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे.जिलाधिकारी सबसे पहले किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब पहुंचे. जहां उन्होंने उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ एडीएम मनोज कुमार, नगर निगम महापौर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त अभिषेक कुमार मौजूद थे. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मुंगेर में राजा-रानी तालाब का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है. वहीं लगभग 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. साथ ही एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं का डीपीआर जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया है. मुख्यमंत्री आगमन के दौरान मुंगेर जिले को लगभग 1000 करोड़ की योजनाएं मिल सकती है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियांं पूरी कर ली गयी है. प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुख्यमंत्री मुंगेर सदर अस्पताल में लगभग 32 करोड़ की लागत से बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी तैयारियों का जायजा भी जिलाधिकारी ने लिया. इस दौरान उन्होंने मॉडल अस्पताल में बने ओपीडी तथा इमरजेंसी सह आइसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल में जगह-जगह लगाये जाने वाले बैरिकेट की जानकारी ली. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, बीएमआइसीएल के अधिकारी सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
सदर अस्पताल के बाहर से हटाये गये दुकान
मुंगेर. मुख्यमंत्री के आगमन व मॉडल अस्पताल उद्घाटन को लेकर सदर अस्पताल के बाहर बने अस्थायी दुकानों को जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा सोमवार को हटवा दिया गया. निगम प्रशासन ने तीन दिन पहले ही सोमवार सुबह 7.30 बजे तक दुकान हटाने का निर्देश दिया था. जिसके तहत सोमवार को अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों ओर बने अस्थायी दुकानें दुकानदारों ने हटा ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है